रामपुर, अगस्त 9 -- नगर पंचायत कार्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आदर्श गुदड़ी मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन ने मेले की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस बार मेले का ठेका आठ लाख पंद्रह हजार रुपए में काशीपुर निवासी सरिता गुप्ता के नाम छूटा है। मेले का संचालन 18 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि नीलामी पारदर्शिता के साथ पूरी की जाए ताकि मेले में व्यापारियों और आमजन को कोई असुविधा न हो। आदर्श गुदड़ी मेला क्षेत्र के लिए सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश और पेयजल जैसी सुविधाओं को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। नीलामी प्रक्रिया के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल, नायब तहसीलदार लोकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार, वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार चंद्रा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...