रामपुर, अप्रैल 15 -- बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा चाऊपुरा स्थित आंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः आंबेडकर पार्क पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। जिन्हें देखकर लोग काफी प्रभावित हुए। झांकियों के माध्यम से उनके जीवन, संघर्ष, संविधान निर्माण में योगदान और सामाजिक न्याय के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान डॉक्टर आंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को लेकर जागरूकता संदेश भी दिए गए। नगर में आंबेडकर जयंती को लेकर उत्स...