रामपुर, मई 23 -- आंधी-बारिश से नगर सहित 36 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप होकर रह गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के अभाव में नगर की पेयजल आपूर्ति भी चौपट होकर रह गई है। बुधवार की देर रात आंधी के साथ हुई बारिश से नगर सहित मुहल्ला भूबरा और चाऊपुरा के अलावा क्षेत्र के गांव बिजारखाता, खुशहालपुर, रहमतगंज, करीमपुर, मिलक-नौखरीद, घोसीपुरा-पट्टीकलां, सीतारामपुर, किशनपुर आरपी, किशनपुर मौलागढ़, नन्हें का मझरा, मिलक भूबरी, आर्सल पार्सल, गांगन नगली, खौदकलां, मानपुर उत्तरी, चौहद्दा, जमना जमनी, बेलवाड़ा, फतेहगंज, अलीगंज, कुंदनपुर, त्रिलोकपुर, मंसूरपुर, मलंगों का मझरा, ज्वालापुर, हसनपुर-उत्तरी, लाड़पुर सेमरा की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग की टीम गुरुवार की सुबह पेट्रोलिंग पर निकली तब मालूम हुआ कि टांडा से द...