रामपुर, अक्टूबर 14 -- मसवासी। सोमवार को अहोई अष्टमी पर बच्चों ने अपनी माता को पानी पिलाकर व्रत खुलवाया। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर बच्चों की लंबी उम्र की कामना की। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। सोमवार को अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया गया। जिस पर महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र के लिए सारा दिन निर्जला व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र की ईश्वर से कामना की। इसके साथ ही निसंतान महिलाओं ने भी पुत्र प्राप्ति के लिए व्रत रखकर अहोई माता से पुत्र प्राप्ति की कामना की। बताया गया है कि यह व्रत कठोर व्रतों में से एक होता है। इस दिन महिलाएं सारा दिन अन्न और जल त्याग कर शाम को तारों को अर्घ्य देकर अहोई माता की पूजा अर्चना कर अपने पुत्रों के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं। सोमवार को भी महिलाओं ने तारों को अर...