रामपुर, दिसम्बर 11 -- क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा धड़ल्ले से फलफूल रहा है। खनन धंधेबाज किसानों की खेतिहर भूमि से भी रेत उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसे लेकर विवाद भी हुआ है। मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की गई लेकिन मामला जांच तक सिमट कर रह गया। चौकी क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा चौहद्दा, जमना-जमनी और बेलवाड़ा में खनन धंधेबाज बिना पट्टे के कोसी नदी से रेत निकाल रहे हैं। बीते 25 सितंबर को गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा चौहद्दा में रास्ते के विवाद को लेकर खनन धंधेबाजों में दोनों ओर से करीब डेढ़ घंटे तक गोलीबारी हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक खनन धंधेबाज फरार हो चुके थे। गोलीबारी से आसपास गांवों में दहशत का माहौल बना रहा। भूबरा मुस्तेहकम में तैनात हलका लेखपाल पर भी खनन धंधेबाजों से साजबाज के आरोप लगे ...