रामपुर, अगस्त 11 -- मसवासी। रविवार सुबह नगर से होता हुआ एक तेज रफ्तार डंपर बाजपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही डंपर मानपुर उत्तरी से आगे दरोगा फार्म के निकट पहुंचा तभी अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू डंपर अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड ने पलट गया। हादसे में चालक चोटिल हुआ है। मौके पर गुजर रहे राहगीरों ने चालक को क्षतिग्रस्त डंपर से बाहर निकाला और उपचार के लिए बाजपुर स्थित निजी अस्पताल में भेज दिया। हादसे के बाद मुरादाबाद-बाजपुर और रामपुर-बाजपुर मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...