रामपुर, मई 28 -- मसवासी। मथुरा में एक निजी अस्पताल में फांसी पर लटके मिले मसवासी निवासी 19 वर्षीय विशाल दिवाकर उर्फ लवली की मौत के बाद मंगलवार को जब उसका शव नगर स्थित पैतृक आवास पहुंचा तो पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों और शोकाकुल मोहल्लेवासियों का दर्द छलक पड़ा। विशाल के अंतिम दर्शन के लिए नगर के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। परिजनों ने इस घटना को साजिशन हत्या करार दिया है। मृतक के परिजनों ने मथुरा के संबंधित थाने में तहरीर देकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को सुनियोजित हत्या बताया और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है लेकिन पुलिस द्वारा अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। परिजनों का कहना है कि विशाल एक सीधा-सादा और हंसमुख लड़का था। रविवार को ही केदारनाथ यात्रा से लौटकर आया था और बेहद खुश था। सोमवार सुबह तक उससे बातचीत होती र...