रामपुर, नवम्बर 13 -- नगर पंचायत प्रशासन ने मुख्य बाजार में अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और निवासियों को 24 घंटे के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। निर्धारित समय में अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नगर पंचायत मसवासी के अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा से आंबेडकर पार्क तक सड़क पर जिन लोगों ने दुकानों या मकानों के बाहर सीढ़ी, रैंप, चबूतरा आदि बनाकर सड़क की भूमि पर कब्जा किया है, वे अपना अवैध निर्माण स्वयं हटा लें। अन्यथा नगर पंचायत की टीम द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...