दुमका, मई 14 -- मसलिया। मसलिया प्रखंड क्षेत्र से इन दिनों केंदुआ की पत्ता अवैध तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जाने की चर्चा जोरों पर है। मसलिया वन विभाग टीम ने सोमवार की शाम निपनिया के पास दो बाइक जिनका नंबर जेएच 04क्यू 8410 एवं डब्लूबी38पी 0665 से पांच बोरा केंदुआ पत्ता को बाइक सहित जब्त किया है। इस संबंध में वन कर्मी दुलाल टुडू ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की गश्ति दल को सोमवार की शाम को सूचना मिली कि बाइक से अवैध रूप से केंदुआ पत्ता पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। निपनिया के पास बेलियाजोड़ जाने वाली सड़क पर दो बाइक चालक को पांच बोरा पत्ता पश्चिम बंगाल की राजनगर की ओर ले जाते हुए देखा गया। वन विभाग के गश्ति दल ने पीछा किया। पीछा करने पर बाइक चालकों ने केंदुआ पत्ता सहित मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग खड़े हुए। बाइक के पास पहुंचने पर पता चला ...