दुमका, जुलाई 15 -- दुमका प्रतिनिधि।मसलिया थाना क्षेत्र के गेनुवाडीह के 35 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना सोमवार को तब हुई जब वह मनोहरचक गांव के बहियार से हल जोत रहा था। हल जोतने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से चालक सहदेव हेम्ब्रम (35) की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार सहदेव हेम्ब्रम ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। रोज की तरह वह खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और वह ट्रैक्टर के ही इंजन से दब गया। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला,लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। परिजनों ने बताया कि सहदेव ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ...