दुमका, अगस्त 14 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी पर टीवीएस शोरूम के पास एक 37 वर्षीय एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना बुधवार शाम के करीब 6 बजे की है। इसकी सूचना मसलिया थाना पुलिस को होने पर मसलिया थाना पुलिस घटनास्थल में जख्मी युवक को उठाकर इलाज के लिए मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मुर्गाथोल निवासी बाबूलाल हांसदा अपना ससुराल जामा थाना क्षेत्र पलाशवनी अपनी बाइक से आया हुआ था। अपने ससुराल से घर लौटने के क्रम में बाबूलाल हांसदा मसलिया थाना से कुछ ही दूरी पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। सड़क पर गिरने से बाबूलाल हांसदा का चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। वर्तमान में बाबूलाल का इलाज मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जा रहा है कि अत्यधि...