दुमका, अगस्त 19 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपर समाहर्ता दुमका के आदेशानुसार 31 अगस्त से भू -मापक सर्वे (अमीन)प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण मसलिया के हारो रायडीह पंचायत भवन सभागार में आयोजित किया जाना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नामांकन के लिए आवेदन 18 अगस्त से 29 अगस्त तक अंचल सह प्रखंड सभागार मसलिया में लिया जाएगा। भू मापक सर्वे प्रशिक्षण के लिए वैसे बेरोजगार युवक युवतियां जो न्यूनतम मैट्रिक पास हो आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण शुल्क तीन सौ पचास रुपया रखा गया है। जिसमें महिलाओं एवं विकलांग के लिए पचास रुपया की विशेष छूट दी...