दुमका, मई 14 -- मसलिया। मसलिया के प्रखंड सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ अजफर हसनैन, अंचलाधिकारी रंजन यादव, जिला स्रोत व्यक्ति राम जीवन आहीरी द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जानकारी दिया गया कि मसलिया प्रखंड के हारोरायडीह पंचायत में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का पायलट ऑडिट का शुरूआत किया जाना है। सामाजिक अंकेक्षण दल के जिला स्रोत व्यक्ति राम जीवन आहड़ी एवं क्षेत्र समन्वयक जीवन कुमार नन्दी द्वारा जानकारी दिया गया कि पंचायत हारोरायडीह में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 308 लाभार्थियों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण म...