दुमका, जुलाई 14 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के नागरा पाथर गांव में सोमवार बाबा दुबे नारायण की पूजा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस पूजा को जटल भंडारी के वंशज गंगा भंडारी एवं यमुना भंडारी के द्वारा उपवास में रहकर पूरे विधि से किया गया। बाबा दुबे की पूजा में दूध, बतासा, अरवा चावल, फूल, बेलपत्र ,धूपबत्ती आदि से किया गया।मान्यता है कि जहरीला सांप द्वारा काटे जाने पर श्रद्धा भाव से बाबा के दरबार में पहुंच कर जल चढ़ाने पर जहर उतर जाता है।इसके अलावा कई निस्संतान दंपति बाबा से मन्नतें मांगकर संतान लाभ किया है।इस अवसर आस पास के दर्जनों गांव से सैकड़ों श्रद्धालु नागरा पाथर गांव पहुंचकर पूजा में सम्मिलित हुआ। पूजा के पश्चाद् कई मन्नतें पूरी होने वाले श्रद्धालुओं ने बकरे की बली दी । तथा श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया...