दुमका, अगस्त 20 -- मसलिया प्रतिनिधि। खेलो झारखंड 2025 -26 खेलो झारखंड के तहत मसलिया में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन पलासी फुटबॉल मैदान में किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों व टीमों को मोमेंटो, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें सौ मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में केजीबीवि की प्रियंका हेम्ब्रम व उउवि पिण्डारी की किरण टुडू ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि रिले रेस में संताल आवासीय विद्यालय प्रथम, सीएमएसओई मसलिया द्वितीय व प्लस टू मसलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तीन हजार मीटर दौड़ में पिंटू मरांडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि चार सौ मीटर रिले रेस में सीएमएसओई ने प्रथम स्थान...