दुमका, अप्रैल 23 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सभागार में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया की ओर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला से आए डॉ समीरन मंडल प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे। प्रशिक्षण में जलवायु परिवर्तन , मानव स्वास्थ्य, चिकन पॉक्स , लू को लेकर सदस्यों को जानकारी दी गई। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में लोगो को इस संबंध में जागरूक करने की अपील की गई। मौके पर प्रशिक्षक डॉ समीरन मंडल ने उपस्थित जन प्रतिनिधि के सदस्यों को जलवायु परिवर्तन के कई आयामों की जानकारी दी। उन्होंने चिकन पॉक्स होने के कारण ,लक्षण एवं उपचार के संबंध में जानकारी दिया। इसके अलावा जल संचयन , भूजल ...