दुमका, फरवरी 25 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया अंचल क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम बालू लोडेड ट्रक्टर सड़को में खूब दौड़ रही है। ताजा मामला अंचल क्षेत्र के सापचाला पंचायत के बीचकोड-गेनुवाडीह के बीचोबीच स्थित दिनारी नदी की समीप का है। वही पश्चिमी क्षेत्र के कुरुवा व सीमावर्ती क्षेत्र बनगड़ी सीला नदी घाटो में बालू माफियाओं ने लूट मचा रखी है। जहा से बालू उठाव कर चल रही सड़क निर्माण कार्य मे बेखौफ होकर खफा रहे है।इन माफियाओं पर प्रशासन की ओर से कार्रवाही नही किये जाने से इनका मनोबल सातवें आसमान पर है। ग्रामीणों के माने तो नदियों को खंडहर में दबदील करने का श्रेय सड़क निर्माण कार्य करा रहे कंपनियों जाता है। पीसीसी,जल निकासी नाली के लिए प्रचूर मात्रा में बालू का भंडारण व कार्य मे उपयोग कर रहे है। इधर कम बारिस होने से नदियों में बालू की मात्रा कम होने तथा प...