दुमका, अगस्त 9 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की एक बैठक जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर बीडीओ अजफर हसनैन भी उपस्थित थे। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने कहा कि वित्तीय समावेशन हेतु सभी पंचायत में सभी बैंक के द्वारा शिविर लगाया जाना है। शिविर में उपस्थित सभी बैंक उपभोक्ताओं का री -केवाईसी , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, छूटे हुए लोगों का अकाउंट खोलना, छात्र छात्राएं के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड, आदि के साथ साथ लोगों को वित्तीय समावेशन के लिए जागरूक करना है। इसके लिए पंचायत सचिव, जेएसएलपीएस के कर्मी सहित पंचायत के जन प्रतिनिधि लोगो शिविर तक लाने के लिए जागरूक करेंगे। इसके अलावा उन्होंने समूह ऋण, केसीसी, मुद...