दुमका, जुलाई 14 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बास्कीडीह पंचायत के मोहलीडीह समस्त ग्रामवासियों की ओर से सोमवार को वार्षिक बाबा दुबे पूजा का आयोजन किया गया। आस पड़ोस के गांवों से काफी सांख्य में श्रद्धालु फल,फूल, दूध,दही,चीनी,आरवा चावल, जनेव, सिंदूर लेकर पहुचे। पुरोहित सुबोध चंद्र झा ने विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चारण कर बाबा दुबे का पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि ,स्वास्थ्य व अच्छी खेती की कामनाएं की तत्पश्चात उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया बिदिय हो कि बाबा का मुख्य प्रसाद के रूप में खीर चढ़ाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...