दुमका, फरवरी 2 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया बीडीओ अजफ़र हसनैन ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत दलाही, सांपचाला एवं रानीघाघर के कई गांव का दौरा कर योजनाओं की निरीक्षण किए। इस अवसर पर बीडीओ अजफ़र हसनैन ने दलाही पंचायत के बेड़ियाबाद गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत हेमंत मरांडी, श्यामदेव मरांडी, विनय मरांडी एवं सावित्री मुर्मू का बागवानी का निरीक्षण किया। जिसमें बागवानी में साफ-सफाई सहित बागवानी में बनाए गए जलकुंड को सही तरीके से बनाने का निर्देश दिए। वहीं सांपचाला पंचायत के जामबाद गांव के ग्राम मेहरा, सुखदेव मेहरा एवं नागेश्वर मेहरा का बागवानी का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सुखदेव मेहरा का बिरसा सिचाई कूप का निरीक्षण करने का दौरान कणीय अभियंता सिकंदर मुर्मू को ट्रेंच कटिंग को सही तरीके से करने का निर्देश दिए।...