दुमका, दिसम्बर 5 -- मसलिया प्रतिनिधि। संताल आवासीय विद्यालय मसलिया तथा प्लस 2 हाई स्कूल मसलिया में संयुक्त रूप से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की ओर से व्यापक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अंचलाधिकारी रंजन यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार ने की। कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशिक्षण प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा, पटना की विशेष टीम एसआई बलराम सिंह, सीटी वजीर आलम, अखिलेश यादव, पवन कुमार तथा विकेश कुमार ने छात्रों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया। टीम ने छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों में उपयोग होने वाली जीवनरक्षक तकनीकों का प्रदर्शन किया और आवश्य...