दुमका, सितम्बर 27 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना पुलिस ने बीती रात्रि गश्ती के दौरान अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के निपनिया मधुबन गांव के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध रूप से आ रहे एक ट्रैक्टर को रोका। जांच के क्रम में पाया गया कि ट्रैक्टर पर कुसुमघटा स्थित दुखियाडीह घाट से बालू लोड कर मधुबन की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर बालू समेत थाना परिसर में लाया। बताया गया कि उक्त ट्रैक्टर बिना वैध कागजात और अनुमति पत्र के बालू का परिवहन किया जा रहा था। मसलिया थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ खान एवं पर्यावरण विभाग से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय ल...