दुमका, जनवरी 9 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के दुमका फतेहपुर मुख्य सड़क में बेदिया पुल के समीप मसलिया थाना पुलिस ने गुरुवार को एक तीस वर्षीय युवक को साइबर क्राइम करते हुए पकड़ कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु दुमका भेज दिया है। इस संबंध में मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम देवघर जिला के पालोजोड़ी थाना क्षेत्र के पथरगरीया निवासी तमरेज साह अपने तीन दोस्त के साथ बेदिया पुल के पास बैठकर साइबर क्राइम को अंजाम देने के फिराक में था। मसलिया थाना पुलिस को देखते ही तमरेज साह के दोस्त भागने में सफल रहा। वहीं मसलिया पुलिस मौके से तमरेज साह को पकड़ कर थाना लाया। तमरेज साह के पास से एक मोटरसाइकिल, एटीएम कार्ड, मोबाइल बरामद किया गया। तमरेज साह से पूछताछ के क्रम में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिस पर थाना ...