दुमका, नवम्बर 22 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रांगा मोड से रामखड़ी होते हुए केशियाबहाल तक जाने वाली करीब पाँच किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। नुकीले पत्थर और उभरी हुई मिट्टी के कारण इस मार्ग पर चलना स्थानीय लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है। यह सड़क रामखड़ी, गोवासोल, शुगगापहाड़ी समेत कई पंचायत के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों की जीवनरेखा मानी जाती है, जो उन्हें प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है।उक्त सड़क प्रखंड मुख्यालय आने का शॉर्टकार्ट सड़क होने के कारण इस मार्ग से लोगों का समय और दूरी दोनों बचते थे,परंतु अब सड़क अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण यात्रा कष्टदायक हो गई है।मसलिया विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को रोज़ाना भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। नुकीले पत्थरों के कारण साइकिल पंचर होना या संतुल...