दुमका, नवम्बर 18 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के बेदिया पुल के पास सोमवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब 4 बजे छोटाचपूड़िया पोखरिया मार्ग पर बेदिया गांव स्थित तीखी मोड़ के समीप हुई। बाइक सवार थाना क्षेत्र के बड़ा डुमरिया के जावाबांक गांव के राहुल हेम्ब्रम है। बताया गया कि बाइक पर सवार दोनों युवक छोटाचपूड़िया से गुमरो होते हुए अपने घर जावाबांक लौट रहे थे। इसी दौरान बेदिया पुल के पास अचानक बाइक पर नियंत्रण खोने देने से चालक राहुल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पीछे बैठे युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना मसलिया थाना पुलिस को दी। खबर मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की सह...