दुमका, जुलाई 3 -- मसलिया, प्रतिनिधि। शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी बुधवार को बालक मध्य विद्यालय मसलिया में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमालुद्दीन अंसारी ने की। इस मौके पर बीपीओ उषा किरण हांसदा सहित बीआरपी,सीआरपी एवं विद्यालय के सचिव उपस्थित थे। गुरु गोष्ठी में पीएम पोषण अंतर्गत जून माह का मासिक प्रगति रिपोर्ट ,विद्यालय में स्वास्थ्य जांच संबंधी प्रतिवेदन,यू डाइस प्लास के सभी मॉड्यूल का अद्यतन, आधार खाता से संबंधित प्रतिवेदन, यू डाइस प्लास में नव नामांकित छात्रों की प्रविष्टि, विद्यालय में नामांकित दिव्यांग बच्चों की सर्वे रिपोर्ट,उल्लास कार्यक्रम, ई विद्यावाहिनी ,इको क्लब अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आदि पर चर्चा के साथ साथ रिपोर्ट जमा ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...