दुमका, जून 16 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत के पिंडारी गांव के चकगोला निवासी विश्वनाथ दे के घर में बीते रविवार देर शाम अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो जाने मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित गृहस्वामी विश्वनाथ दे ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार करीब आठ बजे खपरैल घर मे अचानक आग जाने से घर मे रखा हुआ दो टेबल फेन, लकड़ी की अलमारी रखा नगदी 35 हजार रुपये व कई महत्वपूर्ण कागजात, दो कुर्शी ,दो चेयर,चौकी,कपड़ा ,वर्तन,खाद्य सामग्री में धान, चावल,गेहूँ आदि सहित 2 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। परिवार में मां मिदुला देवी,पत्नी चम्पा दे,बेटा गौरव दे, बेटी जयश्री दे सही पांच सदस्यों का भरण पोषण किसी तरह से खेतीबाड़ी व मजदूरी करके करते है सामने खेती है ऐसे समय में घर मे आगा लगजने से परिवार बेघर हो गए हैं।...