दुमका, जून 23 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के धोबना हरिनबाहल पंचायत के नवासर मुर्गातुली पलाश जंगल में भारी मात्रा में अंग्रेजी एक्सपायरी दवाइयां फेंकी मिली। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब आठ बजे एक पिकअप वैन और एक दोपहिया बाइक में पांच से सात लोग आए और दवाइयों को फेंक कर चलते बने। उन से पूछने पर बताया कि कुछ नहीं घर का कूड़ा कचरा है, पर सुबह जब यहां आने पर देखा गया तो भारी मात्रा में अंग्रेजी एक्सपायरी दवाइयां फेंकी हुई थी। आस पड़ोस के ग्रामीण और बच्चों ने काफी मात्रा एक्सपायरी साबुन,होर्लिलिश, ग्लूकोज, ईनो आदि ले गए है। संभवतः उसका उपायों किया होगा। एक्सपायरी दवाईयों के इस्तेमाल से ग्रामीणों के बीमार होने की संभावना बन सकती है। बता दें कि 20 जून को प्रखंड क्षेत्र के ही गोलबंधा पंचायत के लाहरजोरिया-बरमसिया...