दुमका, जुलाई 7 -- दलाही,प्रतिनिधि।मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गुमरो पंचायत के बिहाजोरी गांव के एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाने व अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो जाने से गांव में मातम छा गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुशील सोरेन अपने भतीजा संजय सोरेन के साथ शनिवार को थाना क्षेत्र के भोक्ताडीह मेहमान घर गया हुआ था, जहां से दोपहिया वाहन में चाचा-भतीजा सवार होकर देवघर जिला के पालोजोरी मुख्य पथ होते हुए अपना घर लौट रहे थे। इसी क्रम में पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरमसोली गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से 52 वर्षीय चाचा सुशील सोरेन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भतीजा संजय सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालोजोरी में प्रारंभिक उपचार के पश्चात बेहतर उपचार के लिए दुमका भेज दिया गया,जहा उनक...