हजारीबाग, जुलाई 23 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि । सदर प्रखंड की मसरातू पंचायत के कृष्णानगर गांव स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गीटांड़ प्रांगण में बुधवार को अन्नदा कॉलेज के भूगोल एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उन्नत अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य तथा विद्यालय की प्रधान शिक्षिका द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपण कर की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और हरियाली बढ़ाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। मौके पर डॉ ललिता राणा, डॉ सुनील कुमार, आईक्यूए...