कोडरमा, अगस्त 29 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मसमोहना पंचायत भवन में गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया, मसमोहना शाखा की ओर से जनसुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा री-केवाईसी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कई लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ भी प्रदान किया गया। साइबर ठगी से बचाव और बैंक खातों की सुरक्षा को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना के 30 फॉर्म, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 6 फॉर्म, अटल पेंशन योजना के 3 फॉर्म तथा री-केवाईसी के 46 फॉर्म भरे गए। कार्यक्रम में आंचलिक कार्यालय से केशव कुमार साहू, शाखा प्रबंधक शशिभूषण कुमार, रत्नेश...