कोडरमा, जून 21 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को सुब्रतो कप प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-15 और अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए, जिसमें लिटिल चैंप सहित प्रखंड के दर्जनों सरकारी स्कूलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए मसमोहना की टीम ने प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला पांडे, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी और नूतन पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इसके उपरांत सभी अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय लिया और किक मारकर खेल की शुरुआत की। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख श्री ...