कोडरमा, अक्टूबर 17 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह में शुक्रवार को संयुक्त वन अधिकार समिति, कोडरमा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगन मुंडा ने की, जबकि संचालन पप्पू कुमार भुइयां ने किया। इस अवसर पर बंगाखलार, ढाब, पारोह, मधुवन, ढोढ़ाकोला और जानपुर पंचायत से सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग से आए संयुक्त वन अधिकार समिति के सदस्य राम स्वरूप उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज देश और राज्य में बड़े-बड़े राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कौड़ी के भाव पर हजारों एकड़ जमीन दी जा रही है, जबकि जंगल बचाने वाले वन आश्रित समुदायों को वास और आजीविका के लिए आधा या एक एकड़ जमीन भी नहीं दी जा रही है। इस कानून का उद्देश्य इन समुदायों के खाद्य सुरक्षा और अधिकारों की पुनर्स्थापना ...