सहारनपुर, जून 27 -- सहारनपुर चिलकाना क्षेत्र में मसखरा नदी में बारिश की वजह से बाढ़ आ गई। इसी के तहत सड़क में कटाव हो गया, जिससे ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर-ट्रॉली के कटाव वाले स्थान पर गिरने से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इसके अलावा जिस स्थान पर पुल रहा बन रहा है, वहां पर भी कटाव शुरू हो गया है। दुमझेड़ा से धोलाहेड़ी जाने वाले मार्ग पर कच्चा पक्का मार्ग भी बरसात का पानी चल रहा है। मार्ग पर भी बाइक सवार पानी होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। यहां भी पानी निरंतर बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए बाढ़ के पानी से कटाव की वजह से मार्ग को बंद किया है। सड़क के दोनों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...