चाईबासा, मार्च 10 -- चाईबासा। मागे पर्व के अवसर पर सदर प्रखंड के कमारहातु में मसकल फाउंडेशन द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में बच्चे -बच्चियों, युवा एवं बुजुर्गों के बीच विभिन्न स्पर्धाएं हुई। सब-जूनियर बालक वर्ग के 50 मीटर की दौड़ में मंजीत देवगम,कृष्ण चंद्र हेम्ब्रम और सक्सेस गोडसोरा विजेता बने। वहीं बालिका वर्ग में निशा तियू,लक्ष्मी देवगम और मनीषा कालुंडिया ने बाजी मारी। जूनियर ‌बालिका वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में फूलमती देवगम,दीपिका गोप और पूजा बानरा जीते।बालक वर्ग में सावन बारी, विकास कालुंडिया और मंगता पुरती विजेता बने। सीनियर बालिकाओं के 100 मीटर की दौड़ में सलोनी लागुरी, फूलमती देवगम और मिमिता सावैयां जीती। वहीं बालकों में सोमा देवगम, विकास सावैयां और मोरन सिंह देवगम विजेता रहे। जूनियर बालकों के मुर...