लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) फेल रहने से यात्रियों के पैसे तो कट गए पर टिकट नहीं मिला। 24 घंटे बाद भी कटे हुए पैसे का रिफंड न मिलने पर यात्री ने इसकी शिकायत की। यात्री प्रिया चतुर्वेदी ने रेल को की शिकायत में बताया कि उन्होंने लखनऊ के चारबाग स्थित एटीवीएम मशीन से बरेली का टिकट लेने का प्रयास किया। इसके अलावा दिल्ली से लिए भी टिकट लेने का प्रयास किया। दोनों ही स्थितियों में उनके पैसे तो कट गए पर टिकटों की बुकिंग नहीं हुई। ऐसे में उन्हें दोबारा दोनों टिकट खरीदने पड़े। परेशान अलग होना पड़ा। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि 24 घंटे बीतने के बाद भी उनके कटे हुए पैसे वापस नहीं आए। उनकी शिकायत पर डीआरएम ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...