संतकबीरनगर, मई 4 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलेन हरदो में मनरेगा योजना में मशीन से तालाब की खुदाई होने एवं आपात्रों में आवास आवंटन कर लाखों रुपये हड़पने की एक व्यक्ति द्वारा प्रदेश शासन से शिकायत की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को नामित सिंचाई विभाग के अवर अभियंता शिवेंद्र प्रताप सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने बिंदुवार शिकायतों की जांच की तथा ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में की गई शिकायत पर ब्लाक के अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट बनाकर प्रेषित करने का भी आरोप लगाया है। गांव के व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को एक शिकायती पत्र भेजा गया था। जिसमें आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान द्वारा तालाब पर कार्य जेसीबी मशीन से किया गया है। जिससे ...