लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- जिले में 21 माह से अधिक समय से बंद सीटी स्कैन की सुविधा फिर शुरू होने जा रही है। इसको मेडिकल कालेज की बनी नयी बिल्डिंग फिर से शुरू किया जाएगा। मशीन को लगा दिया गया। इसका मेंटीनेस ट्रायल भी किया गया। बिजली कनेक्शन होने के बाद दिसंबर में इसे शुरू करने की तैयारी है। इस बार 128 स्लाइस की मशीन लग रही है। खीरी जिले में 21 माह पहले पीपीपी माडल से संचालित हो रही सीटी स्कैन का करार 19 जनवरी को पूरा होने के बाद बंद हो गयी थी। इससे हर माह जांच को आने वाले मरीजों के बाहर सीटी स्कैन कराने में 875000 रूपये खर्च हो रहे है। सीटी स्कैन बंद होने से हर माह 350 मरीजों को सीटी स्कैन कराने को जेब ढीली करनी पड़ रही है। जिला अस्पताल में वर्ष 2017 में एचएलएल लाइफ कंपनी ने अनुबंध कर इसको लगाया था। सीटी स्कैन सुविधा से सात साल में 26832 लोग...