फरीदाबाद, दिसम्बर 30 -- फरीदाबाद, संवाददाता। मशीन में आने से हाथ की हड्डी फ्रैक्चर होने के मामले में ओल्ड थाना पुलिस ने एक कंपनी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राजा गार्डन सेक्टर 19 फरीदाबाद निवासी पारस ने बताया कि राजा गार्डन सेक्टर 19 निवासी विनोद सिंगला की एक कंपनी है। जिसमें वह काम करता है। 25 दिसंबर तीन से चार के बीच काम करते समय मशीन में उसका हाथ आ गया और उसकी हड्डी टूट गई। उसका आरोप है कि उसने कंपनी मालिक से काम करने के लिए मना किया था लेकिन मलिक ने जबरदस्ती उसे काम कराया। पुलिस ने संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...