फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर से सटे गुतासी उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को मंगलवार को उमस भरी गर्मी के बीच परेशान होना पड़ा। बीसीबी में फाल्ट आने से आपूर्ति बाधित हो गयी। बिजली को लेकर संकट खड़ा हो गया। बाद में एसएसओ की सूचना पर टीम पहुंची। फाल्ट सही कराकर आपूर्ति बहाल की गयी तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली। इस उपकेंद्र से ग्रामीण क्षेत्र के तीन फीडर संचालित होते हैं। बीसीबी में फाल्ट आने से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी।ऐसे में उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ा। एसएसओ ने बताया कि बीसीबी में दिक्कत आ गयी थी जिसे ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। दोपहर में बिजली की आपूर्ति बंद हुयी थी। वहीं दूसरी ओर जसमई उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता भी बिजली को लेकर परेशान हो रहे हैं। खारबंदी कुइयांबूट में भी सुबह को बिजली की समस्या रही। लो वोल्...