जहानाबाद, जुलाई 22 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर में एक बार फिर एटीएम फ्रॉड गिरोह सक्रिय हो गया है और मौका पाकर घटनाओं को अंजाम दे रहा है। ऐसे ही गिरोह का शिकार हुआ एक युवक। रुपए निकालने के दौरान मशीन में फंसे कार्ड से जालसाजी के तहत उनके खाते से 85 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी। ऊक्त फ्रॉड की घटना शहर के अम्बेदकर चौक स्थित एटीएम बूथ पर हुई। इस संबंध में देवरिया मोहल्ला के निवासी ब्रजेश कुमार ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि उनके खाते ऊक्त अवैध निकासी कर ली गई। खबर के अनुसार ब्रजेश कुमार 20 जुलाई की दोपहर अपनी माता का आधार कार्ड लेकर एटीएम बूथ से 20 हजार की निकासी करने पहुंचे थे। ऊक्त पैसे निकालने के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। इसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात युवक ने मदद करने का प्रस्ताव दिया और कुछ द...