औरंगाबाद, मई 27 -- दाउदनगर भखरुआं मोड़ स्थित एक बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए व्यक्ति का एटीएम कार्ड गायब कर खाते से 85 हजार रुपये की अवैध निकासी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हसपुरा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी अमरेंद्र कुमार द्वारा दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बताया है कि वे यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद पिन नंबर दर्ज किया लेकिन कोई विकल्प स्क्रीन पर नहीं आया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब वे कार्ड निकालने लगे तो कार्ड बाहर नहीं निकला। इसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने दीवार पर लिखे एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने की सलाह दी। जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो बताया गया कि एटीएम गार्ड लखन मोड़ स्थित यूनियन बैंक एटीएम पर मौजूद है और...