बक्सर, अप्रैल 28 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। उचक्के ने एक शख्स के एटीएम कार्ड से साढ़े सोलह हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। शहर की सैनिक कॉलोनी निवासी रामबाबू राय के मुताबिक बीते 25 अप्रैल को वे अपनी मां का एटीएम कार्ड लेकर घर से निकले। गोलंबर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिए कार्ड अंदर डाला तो वह फंस गया। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन के पीछे लिखे नंबर पर मदद के लिए फोन किया तो बताया गया कि सिल्वर बटन दबा पिन डालिए। बावजूद कार्ड नहीं निकल पाया। फिर बताया गया कि बगल के एटीएम के गार्ड को बुला लाइए। रामबाबू गार्ड को बुलाने गए इसी बीच उनका एटीएम कार्ड गायब हो गया। लौटे तब तक दो बार में साढ़े सोलह हजार की निकासी का मैसेज आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...