अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बारहद्वारी स्थित एटीएम पर भाजपा कार्यकर्ता से हजारों की ठगी हो गई। मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया। टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया तो शातिरों ने बस स्टैंड पर बुला लिया। इसी बीच दूसरा आरोपी मशीन में फंसा एटीएम और नगदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी अम्तेश्वर भाजपा कार्यकर्ता हैं। बीते 26 जुलाई को वह बारहद्वारी स्थित एसबीबाई बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। जैसे ही मशीन में कार्ड डाला तो ट्रांजक्शन नहीं हो सका। एटीएम कार्ड भी मशीन में फंस गया। रुपए भी खाते से कट गए,मगर बाहर नहीं निकले। इस पर उन्होंने एटीएम पर लिखे टोल फ्री नंबर पर फोन लगाया तो एक युवक ने फोन उठाया। उसने कहा कि हमारे कर्मचारी पर बाइक नहीं हैं। व...