हाथरस, दिसम्बर 14 -- कोतवाली सासनी के नगला गढू स्थित मटरूमल धन्ना लाल ऑयल मिल में काम करने गए मजदूर की पहले ही दिन दर्दनाक मौत हो गई। शव सात घंटे तक मशीन के अंदर फंसा रहा। बाद में मशीन को काटकर शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना कई घंटे बाद मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया। कोतवाली सासनी के गांव नगला गढू में मटरूमल-धन्नालाल के नाम से ऑयल मिल में 23 वर्षीय पंकज पुत्र कांता प्रसाद निवासी छौंडा का चचेरा भाई काम करता है। शुक्रवार को पंकज भी नौकरी करने के लिए आया। यहां पर वह मशीन चला रहा था। इसी दौरान मशीन में फंसने से पंकज की मौत हो गई। हादसा देख मिल मैनेजर मौके से फरार हो गया। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मशीन में फंसे मजदूर के शव को बाहर निकाला जा सका। यहां पर पहुंचे परिजनों ने काफी हंगामा करते हुए...