भदोही, नवम्बर 10 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ककराही रेलवे क्रासिंग पर मशीन पैकिंग कार्य कराए जाने से रविवार को रेलवे गेट बंद रहा। रेलवे गेट बंद होने से छोटे बड़े वाहन के साथ साइकिल और बाइक सवार परेशान रहे। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी प्रयागराज रामबाग रेल खंड पर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर गोपीगंज -मर्जापुर मार्ग पर स्थित ककराही रेलवे क्रासिंग पर रविवार को रेलवे द्वारा मशीन पैकिंग कार्य शुरु किया गया। इसके चलते दिन मे 12 बजे से रेलवे गेट बंद कर दिया गया था। इस दौरान जानकारी के अभाव में क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जा रही थी। क्रासिंग से वापस होकर लोग गोपपुर राजमार्ग होकर गंतव्य की ओर आवागमन करते देखे गए। काम की निगरानी कर रहे पूर्वोत्तर रेलवे के सेक्सन इंजिनियर विनोद कुमार ने बताया की क्रासि...