बक्सर, दिसम्बर 30 -- पेज पांच के लिए ----- ग्रामीण परेशान प्रतिदिन निराश होकर वापस लौट जा रहे ग्रामीण आधा दर्जन शाखा निमेज डाकघर भी जुड़े हुये हैं ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। मशीन में आई खराबी के चलते निमेज डाकघर में दो दिनों से कार्य पूरी तरह से ठप है। जमा-निकासी सहित कोई अन्य कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके चलते कार्य के लिए पहुंचे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी लोग निराश होकर वापस लौट जा रहे हैं। बताया जाता है कि सोमवार को अचानक डाकघर के मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसे ठीक करने के लिए बाहर भेजा गया। मंगलवार को मशीन की तकनीकी कमी दूर कर अधिकारियों ने उसे वापस निमेज डाकघर भेज दिया। लेकिन, कार्य प्रारंभ करने पर पता चला कि वह मशीन फिर कार्य नहीं कर पा रहा है। इसके चलते सोमवार व मंगलवार को डाकघर में किसी की तरह का क...