मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार के 44 सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बाद भी मरीजों की जांच नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मशीन मुहैया कराए जाने के बाद भी इन अस्पतालों ने पीसी एंड पीएन डीटी एक्ट के तहत लाइसेंस नहीं लिया है। विभाग की समीक्षा में यह मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर की तीन पीएचसी औराई, सकरा और कुढ़नी में भी मशीन देने के बावजूद मरीजों की जांच नहीं हो रही है। पिछले दिनों तीनों पीएचसी प्रभारियों को लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश सीएस डॉ. अजय कुमार की ओर से दिया गया था। इसके बावजूद हीलाहवाली जारी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही इन पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की जांच शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर निर्देश दे दिए गए...