नई दिल्ली, फरवरी 10 -- दिल्ली के वजीराबाद में हुई एटीएम लूट की पूरी कहानी पता चल गई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस लूट के पीछे लोग और गैंग का भी पता लगाया है। एटीएम लूट के पीछे इमरान गैंग का हाथ था जिसके 5-6 लोग इस वारदात को अंजाम देने आए थे। क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 5-6 फरवरी के बीच की बताई गई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच को उखाड़ी गई एटीएम मशीन और वाहन भी मिल गया है जिसे उन्होंने मेवात इलाके से बरामद किया है। वजीराबाद एटीएम लूट के बारे में बताते हुए दिल्ली के संयुक्त सीपी (क्राइम) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 5-6 फरवरी की रात को, वजीराबाद पुलिस स्टेशन के इलाके में एक घटना की सूचना मिली,जहां एक एक्सिस बैंक एटीएम को उखाड़ दिया गया। पांच से छह लड़के दो वाहनों में आते हुए देखे गए। बाद में,सिस्टम फुटेज के साथ छेड़छाड़ ...