लातेहार, जून 26 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह जविप्र दुकानों में ई पॉश मशीन की बैटरी खराब होने से कार्डधारियो को राशन वितरण प्रभावित हो रहा है। डीलरों को राशन वितरण में भी काफी परेशानी हो रही है। बुधवार को बबलू डीलर के जविप्र दुकान की ई पॉश की मशीन की बैटरी काम नही कर रहा था। जिस कारण कई कार्डधारियो को मशीन में बिना अंगूठा लगाए निराश होकर घर लौटना पड़ा । डीलर बबलू प्रसाद ने बताया कि लातेहार से दूसरा बैटरी बदल कर दिया गया था, लेकिन वह भी ठीक ढंग से काम नही कर रहा है। बता दे कि करीब पांच -छह साल पहले राशन वितरण के लिए ई पॉश मशीन डीलरों को दी गई थी। लगभग सभी जविप्र दुकान की मशीन की बैटरी खराब हो गई है। इसके बाद नया बैटरी नही दिए जाने से राशन वितरण प्रभावित होता रहता है। जब बिजली रहती है तब ही मशीन से राशन वितरण ठीक ढंग से हो पाता है।इधर प्रभ...